Madhya Pradesh

किसानों को गेहूं खरीदी का भुगतान समय पर किया जाये : संभागायुक्त

संभागायुक्त की अध्यक्षता में गेहूं उपार्जन के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न

– संभागायुक्त की अध्यक्षता में गेहूं उपार्जन के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न

इन्दौर, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को संभागायुक्त कार्यालय में गेहूं उपार्जन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त आयुक्त डी.एस. रणदा, जिला खाद्य नियंत्रक एम.एल. मारू, मण्डी बोर्ड की संयुक्त संचालक प्रवीण चौधरी, कृषि विभाग से नम्रता गुरनानी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह ने इंदौर संभाग में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी, भण्डारण, परिवहन आदि की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गेहूं खरीदी केन्द्र पर सभी आवश्यक इंतजाम रखें। सभी किसान 9 अप्रैल तक अपना पंजीयन करा लें, यह सुनिश्चित करें। बैठक में संभागायुक्त सिंह कहा कि किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे गये गेहूं का भुगतान समय पर किया जाना भी सुनिश्चित किया जाये। खरीदे गये गेहूं का तत्काल परिवहन करते हुए सुरक्षित भण्डारण किया जाये। परिवहन व्यवस्था की रोजाना मॉनीटरिंग करें। गेहूं खरीदी केन्द्रों पर आने वाले सभी किसानों के लिये पेयजल, शौचालय, छाया आदि आवश्यक एवं बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायें।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top