Uttar Pradesh

एक फीट पानी में पैदल चलकर बाढ़ प्रभावितों तक पहुंची मंडलायुक्त, जाना दुखदर्द, मदद का दिया भरोसा

एक फीट पानी में पैदल चलकर लुधौनी, मड़वा पहुंची कमिश्नर, प्रभावितों का जाना दुखदर्द, मदद का दिया भरोसा
एक फीट पानी में पैदल चलकर लुधौनी, मड़वा पहुंची कमिश्नर, प्रभावितों का जाना दुखदर्द, मदद का दिया भरोसा
एक फीट पानी में पैदल चलकर लुधौनी, मड़वा पहुंची कमिश्नर, प्रभावितों का जाना दुखदर्द, मदद का दिया भरोसा
एक फीट पानी में पैदल चलकर लुधौनी, मड़वा पहुंची कमिश्नर, प्रभावितों का जाना दुखदर्द, मदद का दिया भरोसा

लखीमपुर खीरी, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । आयुक्त लखनऊ मंडल डॉ रोशन जैकब, एडीएम संजय कुमार सिंह के साथ मंगलवार काे तहसील धौरहरा के बाढ़ग्रस्त ग्राम लुधौनी और मड़वा पहुंची, जहां उन्होंने एक फिट पानी में पैदल चलकर पूरे गांव का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजेश कुमार, तहसीलदार आदित्य विशाल मौजूद रहे।

इस दौरान मंडलायुक्त ने ग्रामवासियों से उनकी कुशलता जानी और संवाद करते हुए हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को राहत किट का वितरण किया। मंडलायुक्त ने स्थानीय तहसील प्रशासन को निर्देश दिए कि कोई भी प्रभावित परिवार खाद्यान्न किट पाने से वंचित न रहने पाए। इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। बाढ़ से फसल नुकसान का तत्काल सर्वे शुरू कराकर अनुमन्य मुआवजा प्रदान किया जाए। ग्रामसभा की खुली बैठक में मुआवजा पाने वालों की सूची पढ़ी जाए। सुनिश्चित कराए कि कोई भी प्रभावित कृषक कृषि निवेश पाने से वंचित न रहने पाए।

मंडलायुक्त ने बाढ़ की विभीषिका में छप्पर, घर, मकान में हुए नुकसान का भी सर्वे कराने और सरकार द्वारा अनुमन्य सहायता बिना किसी देरी प्रदान की जाए। उन्होंने प्रभावित गांवों में हैंडपंप की जांच, साफ-सफाई के विस्तृत दिशा निर्देश दिए। बाढ़ से जर्जर हुई सड़कों को क्षेत्र पंचायत, गांव की गली-मोहल्ले की जर्जर सड़कों को ग्राम पंचायत से दुरुस्त कराया जाए। उन्होंने सिंचाई महकमें को निर्देश दिए कि कटान की समस्या से निपटने के लिए एसडीएम से समन्वय स्थापित करते हुए एसडीएम से समन्वय स्थापित करते हुए कटान निरोधक कार्य भी कराए जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top