Madhya Pradesh

संभागायुक्त ने लोक नर्तक मुकेश दरबार एवं उनके सहयोगियों का किया सम्मान

संभागायुक्त ने लोक नर्तक मुकेश दरबार एवं उनके सहयोगियों का किया सम्मान

इंदौर, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । संभागायुक्त दीपक सिंह ने बुधवार को बुरहानपुर के लोक नर्तक मुकेश दरबार एवं उनके सहयोगियों का सम्मान किया। मुकेश दरबार एवं उनके साथी नर्तकों ने गत दिनों बुरहानपुर में 24 घंटे तक लगातार लोक नृत्य कर वर्ल्ड रिकॉर्ड क़ायम किया है। संभागायुक्त दीपक सिंह ने इस अवसर पर कहा कि लोक कलाओं के संरक्षण एवं निरंतरता के लिए दरबार एवं उनके समूह द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है। दरबार ने बताया कि इस प्रस्तुति के लिए उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लंदन द्वारा प्रमाण पत्र देकर एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल और जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद बुरहानपुर के सहयोग से बुरहानपुर में मुकेश दरबार और ग्रुप द्वारा लगातार 24 घंटे निमाड़ के भगोरिया, फगुआ और गणगौर नृत्यों की प्रस्तुति देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। 10 कलाकारों ने नृत्य किया और 11 कलाकारों ने पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाकर सहयोग किया। यह रिकॉर्ड वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लंदन में दर्ज हुआ है। निमाड़ की लोक संस्कृति को विश्व पटल पर पहचान दिलाने तथा सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ाने हेतु यह आयोजन किया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top