Uttar Pradesh

मण्डलायुक्त ने तीन अधिकारियों को दी प्रतिकूल प्रविष्टि, उर्वरक वितरण में सख्ती के निर्देश

आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक काे सम्बाेधित करते मण्डलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी.।

— कार्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई, किसानों को समय पर और उचित दर पर मिले उर्वरक: मण्डलायुक्त

मीरजापुर, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । विन्ध्याचल मण्डल के मण्डलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी. ने बीज एवं उर्वरक की समीक्षा बैठक में कार्य में लापरवाही और सही जानकारी न देने पर जिला कृषि अधिकारी सोनभद्र, भदोही और डीआर कोऑपरेटिव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। आयुक्त सभागार में गुरूवार को आयोजित इस बैठक में मण्डल के जिलाधिकारी, कृषि अधिकारी, सहकारी संस्थाओं और निजी उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

समीक्षा के दौरान पाया गया कि मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है, लेकिन वितरण प्रणाली में सुधार की आवश्यकता है। मण्डलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उर्वरक की बिक्री निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर न की जाए। अधिक मूल्य वसूलने या कालाबाजारी की शिकायत पर धारा 3/7 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने निर्देश दिए कि सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि बिना रसीद के उर्वरक न बेचा जाए। उन्होंने कहा कि रबी सीजन में किसानों को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही जिला कार्यालयों में बने कंट्रोल रूम से किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में यह भी तय हुआ कि निजी उर्वरक कंपनियां अपने उत्पाद का 30 प्रतिशत पीसीएफ को आपूर्ति करेंगी, जो सहकारी समितियों के माध्यम से उचित दर पर किसानों तक पहुंचाई जाएगी। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि उर्वरक वितरण केवल पीओएस मशीन के माध्यम से किया जाए और किसानों के जोतबही और खतौनी का रिकॉर्ड रखा जाए।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top