इंदौर, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में प्राप्त आवेदनों का तेज़ी से निराकरण करें। सभी संभागीय अधिकारी इन आवेदनों के साथ ही समाधान ऑनलाइन के प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए जिला अधिकारियों के साथ सतत् निगरानी करें। यह निर्देश मंगलवार को संभागायुक्त दीपक सिंह ने संभागीय अधिकारियों की बैठक में दिए।
उन्होंने इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान बुरहानपुर ज़िले और आलीराजपुर ज़िलों में कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही पाए जाने पर दोनों ज़िलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में बड़वानी और खरगोन ज़िले में जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी के कार्य में भी लापरवाही पाई गई है। इस पर भी उन्होंने क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य को इन अधिकारियों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त शैली कनाश सहित विभिन्न विभागों के संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
नल जल योजनाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त दीपक सिंह ने पीएचई विभाग को निर्देश दिए कि प्रारंभ की गई सभी नलजल योजनाएं सुचारु रूप से संचालित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने इंदौर ज़िले में हर घर नल जल योजना के लंबित कार्य तेज़ी से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत इंदौर संभाग में 4406 शिविर प्रस्तावित हैं जिसमें 2866 शिविर लगाए जा चुके हैं।
बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह ने सीएम हेल्पलाईन/समाधान ऑनलाईन के बिन्दुओं के साथ ही सीपीजीआरएएमएस की शिकायतों के निराकरण, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्रकरणों के निराकरण, मुख्यमंत्री मॉनिट, मुख्य सचिव मॉनिट, मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर, टी. बी. मुक्त भारत, मुख्यमंत्री के संभागीय बैठक के निर्देशों के पालन, धरती आबा योजना की प्रगति, जनसंवाद कार्यक्रमों के आयोजन और विकसित म.प्र. 2047 विजन डाक्यूमेंट के प्रारूप की तैयारी, 70 से अधिक आयु के आयुष्मान कार्ड की प्रगति तथा पी.एम. जल जीवन मिशन सहित अन्य विषयों की समीक्षा की।
(Udaipur Kiran) तोमर