Uttar Pradesh

मण्डलायुक्त ने जिला महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

निरीक्षण

-योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को समय से लाभ ना मिलने पर जताई नाराजगी

गाजियाबाद, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मण्डलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने गुरुवार को जिला महिला अस्पताल गाजियाबाद का औचक निरीक्षण किया गया। मण्डलायुक्त एनआरसी पहुंची और नमरीजों से पूछताछ और लाभार्थियों को दिये जाने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। मण्डलायुक्त ने योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को समय से लाभ ना मिलने पर जताई नाराजगी।

निरीक्षण के दौरान उन्होने वार्ड में साफ-सफाई, सैम बच्चों को दिये जाने वाले बिस्तर—चादर सहित अन्य की शुद्धता, खान—पान सहित साफ व शुद्ध वातावरण की जांच की। उन्होने कहा कि कमरों में साफ—सफाई व शुद्ध वातावरण का विशेष ध्यान रखा जाए। सैम बच्चों को समयानुसार पौष्टिक आहार दिया जाए।

मण्डलायुक्त ने कहा कि सैम—मैम बच्चों के खान—पान, मनोरंजन सहित अन्य चीजों का विशेष ध्यान रखा जाएं। इस दौरान उनके अभिभावकों को भी बच्चों के खान—पान के बारे में जानकारी देनी चाहिए। जिससे वे यह जानकारी अपने आस—पड़ोस में रहने वालों, जानकारों, रिश्तेदारों के साथ साझा कर सके। जब अभिभावकों को जानकारी होगी तब कोई भी सैम—मैम श्रेणी में नहीं आयेगा। देखभाल करने के साथ—साथ एक अच्छी सलाहकार भी बने।

मण्डलायुक्त ने ​विभिन्न योजनाओं के तहत बच्चों को अस्पताल द्वारा दिये जाने वाले लाभों सहित अन्य अकाउण्ट के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिसमें उन्होंने पाया कि समय से पात्र लाभार्थियों का भुगतान नहीं हुआ, जिस पर नाराजगी व्य​क्त करते हुए उन्होंने महिला अस्पताल की सीएमएस को निर्देशित किया कि योजनाओं के तहत पात्र लाभा​र्थियों का भुगदान समय से किया जाना सुनिश्चित किया जाएं। जल्द से जल्द पूर्ण भुगतान करते हुए उसकी शत—प्रतिशत रिर्पोट कार्यालय पर भेंजे।

उन्होंने सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन को निर्देशित किया कि किसी भी स्वास्थ्य विभाग के किसी भी अधिकारी, चिकित्सक, कर्मचारी के द्वारा किसी भी कार्य में लापरवाही या असंवेदनशीलता बरती जाती है तो उसके खिलाफ त्वरित कार्यवाही करते हुए नोटिस दिया जाए। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन, एडीएम एफआर सौरभ भट्ट, सीएमएस डॉ.अलका शर्मा उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / फरमान अली / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top