Uttar Pradesh

देवीपाटन मेला तैयारी का मंडलायुक्त व डीआईजी ने लिया जायजा, समीक्षा बैठक कर दिया निर्देश

Samikcha baithak karte Mandlaukt

तीन अक्टूबर से शुरू हो 15 दिवसीय देवीपाटन मेला

बलरामपुर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran) । तीन अक्टूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि पर शक्तिपीठ देवीपाटन में लगने वाले 15 दिवसीय मेले की तैयारी को लेकर मंडलायुक्त व डीआईजी ने देवीपाटन मंदिर पहुंच तैयारियों का जायजा लिया।

मंदिर सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की है। मंडलायुक्त ने बैठक करते हुए विभाग वार अधिकारियों से तैयारी की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया है। मंदिर सभागार में पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल शशिभूषण लाल सुशील एवं डीआईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने पीठाधीश्वर से तैयारी को लेकर चर्चा करते हुए विभाग-वार अधिकारियों से मेला व्यवस्था की जानकारी ली है।

मंडलायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी टैक्सी और ई-रिक्शा चल रहे हैं, उन सभी का नाम व पता व मोबाइल नंबर थाने में एक रजिस्टर में अंकित किया जाए,ताकि कोई भी घटना होने पर उन्हें ट्रैक किया जा सके। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।

डीआईजी ने कहा कि पुलिस श्रद्धालुओं के साथ मित्रवत व्यवहार अपनाएं। किसी भी प्रकार से श्रद्धालुओं के साथ पुलिस प्रताड़ना सामने ना आए। कहा कि मुंडन स्थल पर चेन स्नेचिंग की सबसे ज्यादा घटना की संभावना होती है। वहां पर अतिरिक्त महिला पुलिस की तैनाती की जाए। समूचे मेले में 84 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति रहेगी। सभी पेट्रोल पंप भी 24 घंटे खुले रहने का निर्देश दिया। समूचे मेले को नियंत्रित करने के लिए 400 पुलिस जवान की ड्यूटी रहेगी। जिसमें 50 महिला तथा 50 पुरुष इंस्पेक्टर शामिल होंगे। एक जोड़ी अतिरिक्त ट्रेन चलाई जाएगी। 58 अतिरिक्त रोडवेज बस का संचालन होगा। 200 से अधिक सफाईकर्मी मेले की सफाई व्यवस्था देखेंगे। मोबाइल टॉयलेट जगह-जगह तैनात किया जाएगा।

बैठक में जिलाधिकारी अरविंद सिंह,पुलिस अधीक्षक,अपर जिलाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन

Most Popular

To Top