Jharkhand

प्रमंडल स्तरीय बाल संरक्षण कार्यशाला आयोजित

द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ करते अतिथि

दुमका, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बाल संरक्षण को लेकर संताल परगना प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला कन्वेंशन सेंटर में मिशन वात्सल्य (कोई भी बच्चा पीछे न छूटे) विषय पर आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद नलिन सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य एवं देश के सभी बच्चों का संरक्षण एवं बेहतर भविष्य के निर्माण के साथ उन्हें आगे बढ़ाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।

नलिन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य एवं बेहतर शिक्षा के लिए योजनाएं चलायी जा रही है। हम सभी को मिलकर एक सामूहिक प्रयास करना होगा। जि ससे हर एक बच्चा अपने सपनों को पूरा कर सके। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डीसी आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि बच्चो के विकास में बाधा डालने वाले को रोकना होगा। बच्चों को हर तरह संरक्षित करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी हो या किसी अन्य प्रकार का उत्पीड़न हम सभी को मिलकर इसे रोकना होगा। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं गठित समितियां अपने अपने स्तर पर कार्य कर रही है। आमजनों को भी एक सामूहिक प्रयास करना होगा, जिससे हर एक बच्चे एक बेहतर ज़िंदगी मिल सके। साथ ही कहा कि वर्तमान समय मे कम उम्र के बच्चे भी नशे का शिकार हो रहे हैं। इन सब से उन्हें बचाना होगा। कार्यशाला के दूसरे सत्र तकनीकी सत्र में पीपीटी के माध्यम से बाल संरक्षण से संबंधित जानकारी देते हुए परामर्श भी प्राप्त किये गए। इससे पूर्व पारंपरिक रीति-रिवाज से अतिथियों का स्वागत एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top