गोरखपुर, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । शनिवार को रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय पर संगठनात्मक चुनाव को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जिला चुनाव अधिकारी केदार नाथ सिंह ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही एकमात्र लोकतांत्रिक पार्टी है जहाँ बूथ स्तर से लेकर ऊपर के सभी संगठनात्मक चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरुप होता है। गठन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से लोकतांत्रिक होती है।
उन्होंने कार्यशाला में बूथ इकाइयों के चुनाव गठन सम्बन्धित विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बूथ कमेटी के चुनाव को लेकर पूरी गम्भीरता बरतनी है। सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखकर सभी वर्गों का नेतृत्व संगठन में शामिल हो, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा आगामी 15 नवम्बर तक सभी मंडलों की कार्यशाला आयोजित कर चुनाव की तैयारी को पूर्ण करना है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा भाजपा संगठन के कार्यकर्ता तपस्वी और देवतुल्य हैं जो सदैव संगठन की मजबूती पर बल देते हैं। ऐसे में हम निश्चित रूप से बूथ गठन से लेकर मंडल तक के गठन में सबका साथ सबका विश्वास के भाव साथ परिश्रमी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा भेद-भाव रहित संगठन संरचना को केंद्रित करते हुए गठन की प्रक्रिया को पूर्ण कर बूथ इकाइयों को स्थापित करना है क्योंकि बूथ संगठन की प्राथमिक व महत्वपूर्ण इकाई है।
कार्यशाला में अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापन जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह तथा संचालन जिला मंत्री व जिला सह चुनाव अधिकारी नरेंद्र सिंह ने किया। कार्यशाला में पूर्व जिलाध्यक्ष मार्कंडेय राय, जिला सदस्यता सत्यापन अधिकारी अजय तिवारी, चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी, पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह, बासगाँव विधायक डॉ विमलेश पासवान, गुलाब रध्वज सिंह उर्फ महंत सिंह, राधेश्याम सिंह, डॉक्टर आरडी सिंह, राजाराम कन्नौजिया, सबल सिंह पालीवाल, ब्रह्मानंद शुक्ल के एम मझवार, इंद्र कुमार निगम, सूरज निगम सहित प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय