RAJASTHAN

जिला स्पेशल टीम लाइन हाजिर, एसपी बोले प्रशासनिक कारणों से हटाया

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक ने आदेश देकर जिला स्पेशल टीम को किया लाईन हाजिर।

चित्तौड़गढ़, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने एक आदेश जारी कर के जिला स्पेशल टीम को लाइन हाजिर कर दिया है। सीआई गोवर्धन सिंह भाटी तथा कुल छह कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है।

पुलिस अधीक्षक के आदेश पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है। फिलहाल पूरी टीम को लाइन हाजिर करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने शुक्रवार रात को आदेश दिया है। इसमें जिला स्पेशल टीम के सात सदस्यों को पुलिस लाइन में उपस्थिति देने को कहा है। आदेश के अनुसार जिला स्पेशल टीम प्रभारी पुलिस निरीक्षक गोवर्धन सिंह भाटी, कांस्टेबल ललित सिंह, चंद्रकरणसिंह, मिट्ठूलाल, अजय, दुर्गाराम वी दिनेश को पुलिस लाइन में उपस्थिति देने के आदेश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद हड़कंप मच गया। साथ ही अंदर खाने चर्चा भी जारी है। जिला स्पेशल टीम को लाइन हाजिर करने के आदेश को लेकर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी से बात की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रशासनिक कारणों से जिला स्पेशल टीम को लाइन हाजिर किया है।

चर्चा में डीएसटी को लेकर आदेश

पुलिस महकमे में टीम को लाइन हाजिर होना चर्चा में है। लेकिन स्पष्ट नहीं हुआ कि टीम को लाइन हाजिर करने का आदेश क्यों आया। अंदर खाने चर्चा है कि जिला स्पेशल टीम की मादक पदार्थ तस्करी के किसी मामले में मिली भगत रही हो और शिकायत पुलिस अधीक्षक तक पहुंची हो। बेगूं क्षेत्र में एनडीपीएस की कार्यवाही नहीं कर पाना भी हटाने का एक कारण हो सकता है।

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top