नाहन, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन से पीएम श्री योजना के तहत राज्य स्तरीय सांस्कृतिक क्रियाकलापों के लिए जिला सिरमौर की टीम को रवाना किया गया। यह प्रतियोगिता 8 और 9 जनवरी को शिमला जिले के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुन्नी में आयोजित की जाएगी।
पीएम श्री योजना की जिला समन्वयक मोनिका बालिया ने बताया कि राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुल 6 विभिन्न गतिविधियों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इनमें भाग लेने के लिए केवल वही प्रतिभागी योग्य होंगे, जिन्होंने जिला स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता पीएम श्री योजना के सीनियर सेकेंडरी और एलिमेंट्री लेवल दोनों स्तरों पर आयोजित की जाएगी।
सीनियर सेकेंडरी लेवल पर जिला सिरमौर से भाग लेने वाले स्कूलों में सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन, सीनियर सेकेंडरी स्कूल पौंटा गर्ल्स, सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजगढ़, सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहु और सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारग शामिल हैं। वहीं एलिमेंट्री लेवल पर जीपीसीएस नाहन, पोंटा और राजगढ़ की टीमें अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर