शिमला, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा के 17 संगठनात्मक जिलों में से 16 जिलों में जिला अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. राजीव भारद्वाज ने बताया कि 5 जनवरी को 9 जिलों में जिला अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुने गए थे जबकि 6 जनवरी को 7 और जिलों में जिला अध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं।
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों में किन्नौर से यशवंत सिंह मंजू, कांगड़ा से सचिन शर्मा, बिलासपुर से कृष्ण लाल चंदेल, हमीरपुर से राकेश ठाकुर, नूरपुर से राजेश काका, महसू से अरुण फालटा और शिमला से केशव चौहान शामिल हैं। यह जानकारी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल ने दी। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सर्वसम्मति से संपन्न हुआ है। प्रदेश में सिर्फ ऊना जिला के अध्यक्ष का चुनाव हाेना शेष रह गया है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला