Bihar

ऑल बिहार ट्रेंड लाईब्रेरी वेलफेयर फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष ने फारबिसगंज विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया फोटो:विधायक को ज्ञापन सौंपते

अररिया, 29 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

ऑल बिहार ट्रेंड लाईब्रेरी वेलफेयर फाउण्डेशन के अररिया जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने रविवार को फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी को ज्ञापन सौंपा।विधायक के आवास स्थित जनसंपर्क कार्यालय में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि बिहार राज्य में 2008 में ही लाइब्रेरी अधिनियम पारित हुआ है,जिसके तहत राज्य के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं विश्वविद्यालय के अन्तर्गत महाविद्यालय में पुस्तकालय अध्यक्ष के द्वारा ही पुस्तकालय संचालन करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन दुर्भाग्यवश ये प्रक्रिया 2008 से लंबित है।

अधिकतर स्कूलों एवं महाविद्यालयों में निम्न वर्गीय लिपिक के द्वारा पुस्तकालय का संचालन किया जा रहा है। राज्य के वर्तमान में लगभग 7 हजार नव स्थापित उच्च विद्यालय में पुस्तकालय अध्यक्ष पद रिक्त हैं। राज्य में हजारों लाइब्रेरियन डिग्रीधारक छात्र भर्ती प्रक्रिया के इंतजार में हैं। बहुत सारे अभ्यर्थी की उम्र सीमा समाप्ती की ओर है। इसके लिए जिलाध्यक्ष ने विधायक से विधानसभा में प्रश्न पूछने का आग्रह किया है।साथ ही ज्ञापन में फारबिसगंज रेणु पुस्तकालय के पुनः निर्माण जल्द किये जाने की मांग की गई है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top