गुवाहाटी, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । पंंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा विरोधी ताकतों को एकजुट करने के लिए जिला स्तर पर अन्य दलों के साथ चर्चा और समन्वय करने का निर्णय लिया है। असम प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने जिला कांग्रेस अध्यक्षों को यह जिम्मेदारी दी है।
जिला कांग्रेस अध्यक्षों को भाजपा विरोधी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करके उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। असम प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विपुल कुमार गोगोई द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्षों को भेजे गए निर्देश में यह जानकारी दी गई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश