सहरसा, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
राज्यसभा की सदस्यता के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने के उपरांत मंगलवार को पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को संसद के गौरवशाली उच्च सदन में जाने का अवसर मिला है। उक्त बातें राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सहरसा जिला अध्यक्ष अर्चना आनन्द ने कही।
उन्होंने कहा यह अवसर देश को विकसित राष्ट्र और बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संकल्प को पूरा करने में अपना और अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा का योगदान सुनिश्चित करने के लिए मिला है। इस अवसर पर हमारे नेता का संकल्प है कि राज्य एवं देश के लाखों करोड़ों शोषित-वंचित जमात के लोगों की आवाज़ संसद में बुलंद करेंगे।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार / गोविंद चौधरी