हल्द्वानी, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला पंचायत ने अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों का जायजा लिया और आगामी वर्ष के लिए 69 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया। जिला पंचायत बोर्ड की अंतिम बैठक में अध्यक्ष बैला लोनिया ने पिछले पांच वर्षों के दौरान हुए विकास कार्यों की समीक्षा की।
लोनिया ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा जनपद में विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ विकास कार्य बजट की कमी के कारण अधूरे रह गए हैं, जिन्हें आगामी बजट में पूरा किया जाएगा।
बैठक में जिला पंचायत विकास योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुमानित बजट लगभग 69 करोड़ रुपये रखा गया। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि वर्तमान जिला पंचायत का कार्यकाल 2 दिसंबर 2024 को पूरा हो जाएगा।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों के बारे में चर्चा की। उन्होंने मांग की कि जिन योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उन पर शीघ्र कार्य शुरू किया जाए।
बैठक में उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्यान, जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल, प्रेम बृजवासी, सागर पाण्डे, मीना चित्रा अनिल चनौतिया, गीता बिष्ट, मंजू, आर्या, नवेदिता जोशी, रेखा भटट, दीपक मेलकानी, विपिन चन्द्रा तथा उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता