Bihar

सुगम्य यात्रा दल को जिला पदाधिकारी ने झंडी दिखा किया रवाना

सुगम्य यात्रा दल को जिला पदाधिकारी ने झंडी दिखा किया रवाना
सुगम्य यात्रा दल को जिला पदाधिकारी ने झंडी दिखा किया रवाना

फारबिसगंज/अररिया, 8 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग अररिया द्वारा 2 से 3 दिनों के लिए सुगम्य यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर की। इसका मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों में पहुंच मानकों के अनुपालन हेतु जागरूकता फैलाना एवं संबंधित आंकड़ों का संग्रहण एवं परीक्षण Yes to access App पर App अंतर्गत निर्धारित मानकों के आधार पर उपलब्ध Google Doc के आधार पर किया जाना है, जिससे उनमें अपेक्षित सुधार हेतु अग्रेतर दिशा निर्देश दिया जा सके। इसके लिए अररिया जिला अंतर्गत अररिया शहर हेतु सार्वजनिक स्थलों को चिन्हित करते हुए टीम का गठन किया गया है।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त अररिया रोजी कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी शंभू कुमार रजक, जिला युवा कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार, जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार एवं अन्य कर्मीगण उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top