जालौन, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । जालौन में मंगलवार को झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार डीसीएम ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 56 वर्षीय पाल महासभा के जिला मंत्री की मौत हो गई। हादसे को देख इलाके में हड़कम्प मच गय। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्टेट ग्राम बड़ागांव की है। बताया जाता है कि ग्राम कैथेरी निवासी 56 वर्षीय प्रयाग नारायण पाल प्रतिदिन की भांति उरई के कोंच बस स्टैंड स्थित अपने डेयरी आ रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक झांसी-कानपुर हाईवे पर ग्राम बड़ागांव के पास पहुंची, तभी झांसी की ओर से पीछे से तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम UP 41 BT 4965 ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक डीसीएम में फंस गई और उन्हें अपने साथ घसीटते हुए कई मीटर तक ले गई। जिससे प्रयाग नारायण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद चालक डीसीएम छोड़कर मौके से भाग निकला।
हादसे की सूचना वहां से निकल रहे राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के मोबाइल व कागजातों के आधार पर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मृतक के पुत्र वीरेंद्र व वीरेश ने बताया कि पिता पाल महासभा में जिला महामंत्री थे और वह रोजाना गांव से अपनी डेयरी आते थे। शाम को डेयरी बंद करके घर चले जाते थे। मेडिकल चौकी प्रभारी बृजेश कुमार ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही डीसीएम को कब्जे में लेकर फैक्ट्री एरिया चौकी में खड़ा करा दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा