HimachalPradesh

जिला मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता 7  फरवरी से नाहन  में 

नाहन, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला बैडमिंटन संघ ने शुक्रवार को नाहन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहली बार जिला स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने की।

सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने बताया कि बैडमिंटन खेल के विकास को बढ़ावा देने के लिए संघ लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में नाहन के इंडोर स्टेडियम में पहली बार जिला स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में 35 से 75 वर्ष के आयु वर्ग बनाए गए हैं, ताकि सभी उम्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले।

उन्होंने यह भी बताया कि इस आयोजन के बाद नाहन में ही राज्य स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिससे जिले के खिलाड़ियों को और अधिक अवसर मिलेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top