Uttrakhand

जिलाधिकारी की पत्नी ने आंगनबाड़ी में मनाया जन्म दिवस

फोटो कैप्शन-21 एनटीएच 23-शुक्रवार को डीएम टिहरी दीक्षित की पत्नी प्रज्ञा ने आंगनबाड़ी केंद्र ढुंगीधार में मनाया जन्म दिवस

नई टिहरी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की पत्नी प्रज्ञा दीक्षित ने आंगनबाड़ी के बच्चों के बीच अपना जन्म दिवस मनाते हुए बच्चों को उपहार के रूप में नोटबुक वितरित की। मौजूद लोगों ने प्रज्ञा दीक्षित को जन्म दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की।

शुक्रवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व उनकी पत्नी प्रज्ञा दीक्षित राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय ढुंगीधार में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। यहां पर डीएम की मौजूदगी में प्रज्ञा दीक्षित ने अपना जन्म दिवस आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। इस मौके पर प्रज्ञा ने बच्चों को उपहार भी दिये। जबकि किशोरियों, भोजन माता एवं अन्य महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन वितरित किए।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्र में किचन कम स्टोर व शौचालय का निरीक्षण कर पंजीकृत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के पोषण आहार, चिकित्सा स्वास्थ्य, यूनिफॉर्म, साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र के चारों ओर साफ सफाई एवं दवा छिड़काव कराने को कहा, ताकि मच्छर मक्खी और कीड़े मकोड़े न पनपे।

इस अवसर पर जिला बाल विकास अधिकारी संजय गौरव, सांख्यिकी सहायक पूनम नकोटी, गीता डबराल, विजय जोशी, रविंद्र खाती, मोर सिंह, कर्ण सिंह आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल

Most Popular

To Top