Uttar Pradesh

जिलाधिकारी की सख्ती, एक करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं की गहन समीक्षा

जिलाधिकारी की सख्ती, एक करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं की गहन समीक्षा

– धीमी प्रगति पर फटकार

मीरजापुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक करोड़ रुपये से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं से परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट मांगी और धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।

उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज में मल्टीपर्पज हॉल और प्रस्तावित ऑडिटोरियम का कार्य भी लंबित पाया गया, जिस पर उन्होंने तत्काल सीढ़ियों और स्टेज का निर्माण शुरू करने का आदेश दिया।

नक्सल क्षेत्र और स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष निर्देश

मड़िहान में 100 छात्राओं के लिए बन रहे छात्रावास का 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। जिलाधिकारी ने इसे 75% तक शीघ्र पूर्ण करने और उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के कार्यों पर भी समीक्षा हुई और सीएमओ को समय पर शिफ्टिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

आयुष अस्पताल की धीमी प्रगति पर नाराजगी

50 सैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय में प्रगति न होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित एजेंसी के खिलाफ शासन को कार्रवाई का पत्र लिखने का आदेश दिया।

अन्य विभागों पर कड़ी नजर

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद, सेतु निगम और पुलिस आवास निगम समेत कई विभागों की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समय सीमा के भीतर गुणवत्ता पूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि एसआईटी जांच में लंबित परियोजनाओं पर विशेष कमेटी बनाकर प्रगति सुनिश्चित की जाए।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top