Uttar Pradesh

रजिस्ट्री ऑफिस में जिलाधिकारी की छापेमारी से मचा हड़कंप

जिलाधिकारी राजेश पांडेय

जालौन, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । कई दिनों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सोमवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने उरई के रजिस्ट्री ऑफिस में छापेमारी की। इस सूचना पर ऑफिस में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और सभी दलाल गायब हो गए।

शासन के निर्देश पर प्रदेश के हर जिले में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा औचक छापेमारी की कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में सोमवार को उरई तहसील के रजिस्ट्री ऑफिस में जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पर सक्रिय दलाल सूचना लगते ही फरार हो गए। कुछ लोगों से जिलाधिकारी ने पूछताछ भी की।

जिलाधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि रजिस्ट्री कार्यालय का निरीक्षण किया गया, जिसमें कोई भी गड़बड़ी नहीं मिली है। साथ ही यहां पर लोगों को बताया गया है कि अगर कोई भी रजिस्ट्री के वक्त लेनदेन की बात करता है, तो उसकी सूचना दें इसके बाद उस व्य​क्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा / दीपक वरुण / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top