कानपुर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । नवागत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह सोमवार कोसरसैया घाट निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग में हो रही हीलाहवाली की खबर सुनकर मुआयना करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां पर कई खामियां पाई। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए वहां मौजूद संबंधित लोगों को जमकर फटकार लगाते हुए तय समय के अंदर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही एडीएम सिटी नगर निगम और पीडब्लयूडी के अधिकारियों की कमेटी बनवाकर जांच करवाने की बात कही है।
शहर में बढ़ रही गाड़ियों की संख्या और पार्किंग की जगह न होने की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। शहरवासियों को इससे निजात दिलाने के उद्देश्य से शासन की ओर से सरसैया घाट स्थित तहसील कंपाउंड में स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत तीन सौ चार पहिया वाहनों और दो सौ दुपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए 48 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। इसकी शुरुआत बीते साल फरवरी महीनें से शुरू हुई थी, जिसे सितंबर 2025 तक पूरा कराना है।
सोमवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह इस निर्माणधीन पार्किंग का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पाया कि निर्माण कार्य को सही से नही किया जा रहा है। जिस पर शिथिलता बरतने व कम गुणवत्तापूर्ण कार्य होने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। हालांकि यहां मौजूद संबंधित जिम्मेदारों ने तय समय से एक महीने बढ़ाकर कार्य पूरा करने की बात कही है। बावजूद इसके जिलाधिकारी ने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि एडीएम सिटी डॉ. राजेश, अपर नगर आयुक्त और लोक निर्माण अधिकारी की तीन सदस्यीय जांच टीम बनाकर पूरे मामले की जांच करवाकर काम मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कमर्चारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी का ताबहतोड़ एक्शन जारी है। रविवार को उन्होंने सीसामऊ नाले और नवाबगंज स्थित नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर मुआयना किया था। इस दौरान दोनों ही जगहों पर मिली खामियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी।
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap