Uttar Pradesh

चाइनीज मांझे की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई : जिलाधिकारी

चाइनीज मांझे की बिक्री को रोकने के लिए डीएम की बैठक
चाइनीज मांझे की बिक्री को रोकने के लिए डीएम की बैठक

—जिलाधिकारी और अपर पुलिस आयुक्त ने व्यापारियों के साथ की बैठक

वाराणसी, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । जानलेवा चाइनीज मांझे के बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम तथा अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चिनप्पा ने क्षेत्रीय व्यापारियों के साथ बैठक की।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि

चाइनीज मांझे की बिक्री वाली जगह और बिक्री करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी। बिक्री के संबंध में पुलिस को कोई अगर सूचना देता है तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस चाइनीज मांझा बेचने वालों के साथ मांझा खरीदने वालों पर भी मुकदमा दर्ज करेगी। जो लोग चाइनीज मांझा खरीद रहे हैं, उनकी मंशा ठीक नहीं है और उन्हें लोगों की जान की परवाह नहीं है। ऐसे में चाइनीज मांझा खरीदने वालों पर कार्रवाई जरूरी है। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि चाइनीज मांझा बेचने और खरीदने वाले दोनों पर अब मुकदमा दर्ज होगा। चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वालों की ड्रोन से पहचान करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। नाबालिग के संदर्भ में उनके माता-पिता को संबंधित थाने बुलाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस लगातार चाइनीज मांझे की बिक्री वाली जगह चिन्हित कर अभियान चला रही है। सभी को आदेश दिया गया है कि चाइनीज मांझा बेचने वाले और खरीदने वाले दोनों पर मुकदमा दर्ज करें। आगामी त्योहारों तक लगातार अभियान चलाने को कहा गया है। सख्त एक्शन का आदेश दिया गया है। उधर, पुलिस की लाख सक्रियता के दावे के बीच रामनगर में दो राहगीर चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गए। दोनों को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top