फिरोजाबाद, 7 अक्तूबर (Udaipur Kiran) । जनपदों में सहकारी समितियों व निजी विक्रेताओं द्वारा उर्वरकों के वितरण के संबंध में जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा सोमवार को क्षेत्र में निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने बिक्री रजिस्टर का अवलोकन किया तथा सूचनाएं अपूर्ण व सही न पाए जाने पर विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
सहकारी समिति कोटला भागीपुर पर डीएपी का वितरण कृषकों को कराया जा रहा है, समिति पर कुल 600 बैग डीएपी प्रेषित हुई, जिसमें से 590 बैग 100 कृषकों को वितरण कराये जा चुके थे।जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा ज्यादा कृषकों को समान रूप से वितरण कराने हेतु निर्देशित किया गया। सहकारी समिति नारखी पर भी डीएपी का वितरण कराया जा रहा था। जिलाधिकारी द्वारा उर्वरक क्रय कर रहे किसानाें से वार्ता की गई व बताया गया कि डीएपी की कमी नहीं होने दी जाएगी। राजकीय कृषि बीज भंडार नारखी पर जिलाधिकारी द्वारा 30 कृषकों को नि:शुल्क सरसों मिनी किट प्रजाति (पूसा सरसों-32) वितरित किए गए। आईएफएफडीसी केंद्र बच्चगांव पर 75 बोरी डीएपी उपलब्ध पाई गई, बिक्री रजिस्टर का अवलोकन किया गया सूचनाएं अपूर्ण व सही नहीं पाए जाने पर विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया। जेडी इंटरप्राइजेज बच्चगांव पर बिक्री रजिस्टर न दिखाएं जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई व जिला कृषि अधिकारी को संबंधित विक्रेता की जांच कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, जिला कृषि अधिकारी, सहायक आयुक्त व सहायक निबंध सहकारिता व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़