Uttar Pradesh

जनपद की रैंकिंग में प्रभाव डालने वाले अधिकारी होंगे दण्डित : जिलाधिकारी

जनपद की रैंकिंग में प्रभाव डालने  वाले अधिकारी होंगे दण्डित

कानपुर,18 फरवरी (Udaipur Kiran) । जनपद की रैंकिग खराब करने वाले सभी संबंधित विभाग जिनकी कार्य प्रणाली से और उन्हें दिए गए लक्ष्य से सापेक्ष कम वसूली और कार्यो में लगातार लापरवाही बरतने के कारण जिले की रैंकिंग में प्रभाव पड़ रहा है,ऐसे समस्त विभागों के विरुद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। यह बातें सोमवार को देर शाम जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में कर—करेत्तर राजस्व वसूली के सम्बंध में हो रही समीक्षा बैठक में कही।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त उप जिलाधिकारी/ तहसीलदार एक्टिव होकर ही कार्य करें,शासन की मंशानुसार उनकी तहसीलों में आने वाले गरीब लोगों की समस्याओं का निस्तारण कराना ही होगा यह सुनिश्चित करें, अन्यथा दण्ड पाने के लिए तैयार रहे।

साथ ही आबकारी विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य से सापेक्ष कम वसूली किए जाने के कारण जनपद की जनवरी माह की रैंक 75 आई है, इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बेहतर परफार्म करें l समस्त विभाग यह भी सुनिश्चित करें कि फरवरी माह में उनकी रैंक बेहतर कैसे हो सकती है, इसकी रणनीति बनाकर दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर राजस्व वसूली से सम्बन्धित सभी विभागों के साथ प्रत्येक सप्ताह बैठक कर मानक के अनुसार वसूली सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को दिए। वसूली प्रमाण-पत्र के वापसी की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि किन्हीं कारणों से तहसीलों द्वारा वापस की गयी आर.सी. को सम्बन्धित पोर्टल से भी डिलीट कर डाटा को अनिवार्य रूप से अद्यतन कर दिया जाये।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कर- करेत्तर से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी स्तर पर प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

किसी भी विभाग की राजस्व वसूली लक्ष्य से कम नहीं होनी चाहिए। ऐसे विभाग जो अभी लक्ष्य से काफी पीछे हैं, उन्हें निर्देश दिया कि वसूली बढ़ाये जाने के लिए सप्ताहवार लक्ष्य निर्धारित कर वसूली के अभियान संचालित कर मानक के अनुरूप वसूली सुनिश्चित करें। तहसीलों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से अमीनवार व मदवार वसूली की समीक्षा करते रहे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व,समस्त उप जिलाधिकारी समेत समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें ।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top