Uttar Pradesh

चकबंदी में गलत अंश निर्धारण पर जिलाधिकारी ने तत्काल लिया ऐक्शन

चकबंदी में गलत अंश निर्धारण पर जिलाधिकारी ने तत्काल लिया ऐक्शन

हरदोई, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनसुनवाई के दौरान परगना सांडी के ग्राम मदारा निवासी प्रेमपाल पुत्र मजाकू ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से मुलाकाम की। प्रेमपाल ने बताया कि चकबंदी के दौरान उनकी भूमि का अंश निर्धारण गलत कर दिया गया है। चौथाई हिस्से की जगह आठवां हिस्सा लिख दिया गया है। अब चकबंदी समाप्त हो चुकी है। जिलाधिकारी के यह पूछने पर कि वे समस्या के समाधान के लिए किससे मिले थे तो उन्होंने बताया कि लेखपाल से मिलकर कई बार अपनी समस्या बतायी। लेखपाल ने उप जिलाधिकारी से मिलने को कहा। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े उप जिलाधिकारी बिलग्राम को तत्काल निर्देश दिया कि लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाये और किसान की समस्या का तत्काल समाधान कराकर सूचित किया जाये। बुजुर्ग किसान प्रेमपाल चेहरे पर सफलता का भाव लेकर जनसुनवाई कक्ष से रवाना हुए।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top