RAJASTHAN

ड्यूटी पर अनुपस्थित शिक्षिका को जिलाधिकारी ने किया निलंबित 

टीचर निलंबित

झुंझुनू, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी ने वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा ड्यूटी में अनुपस्थित रहने पर शनिवार को एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।

अलसीसर ब्लॉक की बास मरोदा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत समोद कुमारी की शनिवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा के लिए शहर के गणपति नगर में स्थित राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन शिक्षिका ड्यूटी पर नहीं पहुंची। ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय (माध्यमिक) झुंझुनूं रखा गया है।

गौरतलब है कि यह परीक्षा वरिष्ठ अध्यापक के 347 पदों पर परीक्षा हो रही है। इसमें सबसे अधिक 79 संस्कृत विषय के पद हैं जबकि हिन्दी के 39, अंग्रेजी के 49, सामाजिक विज्ञान के 65, गणित के 68, विज्ञान के 47 पद शामिल हैं। परीक्षा 31 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा के लिए झुंझुनूं जिले में 59 सेंटर बनाए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश

Most Popular

To Top