Uttar Pradesh

जिलाधिकारी ने प्रारम्भ की ग्राम्य विकास विभाग में ई-फाइलिंग व्यवस्था

जिलाधिकारी ने प्रारम्भ की ग्राम्य विकास विभाग में ई फाइलिंग व्यवस्था

ई-फाइलिंग से फाइलों के निस्तारण में आयेगी तेजी : जिलाधिकारी

हरदोई, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नगर के विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने ग्राम्य विकास विभाग में ई फाइलिंग का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ई फाइलिंग से फाइलों के निस्तारण में तेजी आएगी एवं लाल फीताशाही पर लगाम लगेगी। बैक डेटिंग नहीं हो सकेगी और कार्य में किसी प्रकार के अनावश्यक विलम्ब के लिए जिम्मेदार पर जवाबदेही तय करने में सहूलियत होगी।

उन्होंने निर्देशित किया कि जल्द ही पंचायती राज विभाग में भी ई फाइलिंग व्यवस्था शुरू की जाये। पहली ई फ़ाइल जिला अर्थ एवं संख्या विभाग की चलायी गयी। इस फ़ाइल का अग्रसारण मुख्य विकास अधिकारी को किया गया। मुख्य विकास अधिकारी की डीएससी को सिस्टम पर रजिस्टर किया गया। सम्पूर्ण तकनीकी प्रक्रिया का संचालन जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा किया गया।

उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट को एडिट किया जा सकता है लेकिन अनुमोदन के उपरांत इसे एडिट नहीं किया जा सकता। इस व्यवस्था में फ़ाइल को ऑनलाइन ही वापस भेजा जा सकता है। लंबित मामले इनबॉक्स में दिखेंगे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top