Uttar Pradesh

मरीजों को न लिखी जाएं बाहर की दवाएं : जिलाधिकारी

अस्पताल का निरीक्षण करते जिलाधिकारी व उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम
सरकार में निरीक्षण के दौरान मरीजों से बातचीत करते जिलाधिकारी

– डीएम राहुल पांडेय ने जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को ड्रेस में रहकर नाम, पद के बैज लगाने के निर्देश दिए

हाथरस, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय का बुधवार को औचक निरीक्षण कर अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और पायी गई खामियों को दुरस्त कराने के निर्देश दिए।

डीएम ने आपातकालीन कक्ष, सीटी स्कैन कक्ष, पर्ची काउंटर, बाल रोग विभाग, ईएनटी कक्ष, एनपीपीसीडी कक्ष, वरिष्ठ परामर्शदाता कक्ष, दवा वितरण कक्ष, डेंगू वार्ड, एनआरसी कक्ष, महिला ओपीडी कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष, एसएनसीयू कक्ष, लेबर रूम, जच्चा बच्चा वार्ड, जनरल महिला, पुरुष वार्ड, सिजेरियन वार्ड, आयुष्मान वार्ड आदि वार्डों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीएम राहुल पांडेय ने आपातकालीन कक्ष अधिक छोटा होने के संबंध में जानकारी की। जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि आपातकालीन कक्ष निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को प्रेषित किया गया है।

डीएम ने औषधि संग्रह कक्ष का निरीक्षण कर दवा वितरण पंजिका एवं उपलब्ध दवाओं की समाप्ति तिथि का भी मिलान किया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को जिला अस्पताल से ही दवा दी जाये। किसी भी हाल में मरीजों को बाहरी दवा न लिखी जाये। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने अवगत कराया कि जिला अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में औषधियाँ उपलब्ध हैं। डेंगू वार्ड तथा जनरल महिला, पुरुष वार्ड का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य एवं दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी की। पोषण पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण के दौरान चिकित्सक एवं आहार विशेषज्ञ उपस्थित मिली। जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि पोषण पुनर्वास केंद्र में 05-05 बैड के दो कक्ष संचालित हैं तथा एक कक्ष प्ले रूम का है। वर्तमान में एक बच्चा भर्ती है। भर्ती बच्चे के माता-पिता से वार्ता की और भर्ती होने के कारण की जानकारी की, साथ ही यह भी जानकारी की कि जिला चिकित्सालय में दी जाने वाली सेवाओं के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि आशा द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। भर्ती के उपरांत बच्चे का स्वास्थ्य बेहतर हुआ है। साथ उसके वजन में वृद्धि हुई है। इसके पश्चात उन्होंने महिला अस्पताल में ओपीडी कक्ष, लेबर रूम, प्रसव कक्ष, एसएनसीयू कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण में कहा कि सभी अस्पताल के कर्मचारी अपनी यूनीफार्म में रहें तथा अपने नाम लिखे बैज अवश्य लगायें। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मंजीत सिंह, सीएमएस आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top