Uttrakhand

लक्सर, भगवानपुर व रुड़की क्षेत्र में कौशल विकास केंद्रों की संख्या बढ़ाऐं : जिलाधिकारी 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की बैठक

हरिद्वार, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद के पारम्परिक शिल्पकारों एवं कारीगरों के कौशल विकास व आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्राथमिकता से कार्य करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकरी कर्मेद्र सिंह ने कहा कि जनपद के पारम्परिक शिल्पकारों को प्राथमिकता देते हुए महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में ही कौशल विकास प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाये साथ ही लक्सर, भगवानपुर, रुड़की आदि क्षेत्रों में कौशल विकास केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जाये। प्रशिक्षण तथा योजना के बारे में ग्रामीणाों को जागरूक किया जाये, जो भी ग्रामीण कम पढ़े-लिखे हैं, उनके आवेदन ऑनलाइन कराने में मदद की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जो भी ग्राम पंचायतें ऑनबार्ड नहीं हो पाई है, उनकी कारण सहित रिपोर्ट महाप्रबन्धक उद्योग को उपलब्ध कराई जाये।

बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत 55 ग्राम पंचायतें ऑनबोर्ड नहीं हो पाई हैं। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत ट्रेनिंग हेतु 3033 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया है तथाा 1459 व्यक्ति टूल किट हेतु चिह्नित किये गये हैं। प्रशिक्षण हेतु चार केन्द्र संचालित हैं, जिसमें 33 बैच में 918 व्यक्तियों को विभिन्न ट्रेड में कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, महाप्रबन्धक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी, एलडीएम संजय सन्त, खण्ड विकास अधिकारी जयेन्द्र भारद्वाज, आलोक सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top