औरैया, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में विकास विभाग, पंचायती राज, समाज कल्याण तथा महिला कल्याण एवं विकलांग कल्याण विभाग के कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की। शुक्रवार काे समीक्षा करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर पूरी क्षमता के साथ किया जाए, जिससे योजना की उद्देश्य पूर्ति हो और जरूरतमंद को उसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि पात्रता चयन में शासन द्वारा निर्धारित मानकों को अवश्य सुनिश्चित किया जाए जिससे किसी प्रकार की कोई शिकायत उत्पन्न न हो।
जिलाधिकारी ने समस्त सहायक विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र के पंचायत भवन ग्राम सचिवालय को साफ-सफाई सहित रंग रोगन कराते हुए सक्रिय बनाएं जिससे वहां पर आमजन की शिकायतों को सुनकर निस्तारण की कार्यवाही की प्रक्रिया भी हो सके। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत भवनों सचिवालयों सहित ग्राम में साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने जिला पंचायतराजअधिकारी को निर्देश दिए कि वह भी भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखें।
उन्होंने कहा कि पंचायत भवन सचिवालय से संबंधित फोटोग्राफ आदि का विवरण एडीओ पंचायत औरैया, अछल्दा तथा भाग्यनगर द्वारा उपलब्ध न कराए जाने पर स्पष्टीकरण लेने को कहा। उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराने के निर्देश एडीओ पंचायत को दिए साथ ही 15 अगस्त को पंचायत भवन पर ध्वजारोहण के लिए स्थान (पाइप लगाकर) बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी एडीओ पंचायत के साथ जूम पर बैठक आयोजित की जाएगी, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने पंचायत भवन सचिवालय पर कक्ष, शौचालय सहित अन्य स्थानों पर लेखन कार्य कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि विकास खंडवार सबसे अच्छे पांच-पांच सचिवालयों पर अच्छे कार्य के लिए ग्राम प्रधानों को 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि वह ग्रामों में अधिक से अधिक मनरेगा मजदूरों को लगाकर झाड़ी कटान सहित अन्य कार्य कराये जिससे साफ-सफाई के साथ-साथ मजदूरों को मजदूरी भी मिलेगी। उन्हाेंने जर्जर भवनों एवं किराए में चल रहे भवनों की सूची उपलब्ध कराने के साथ ही मरम्मत तथा नव निर्माण कराने के लिए मांग पत्र भेजे जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी संबंधितों से कहा कि ग्रामवार निगरानी समितियां बनाई जानी सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, जिला विकास अधिकारी करुणा पति मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी गौतम, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आशुतोष सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी इन्द्रा सिंह, एडीओ पंचायत सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) कुमार / मोहित वर्मा