Madhya Pradesh

उद्योगों की आवश्यकतानुसार प्लॉट एरिया डवलप किए जाए: जिलाधीश

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक।

श्योपुर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिलाधीश लोकेश कुमार जांगिड ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय निवेश संवर्धन एवं समन्वय समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों की आवश्यकतानुसार प्लाट एरिया डवलप किए जाए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को उनकी औद्योगिक यूनिट की जरूरत अनुसार अलग-अलग साइज के प्लाट का ले-आउट तैयार किया जाए।

जिलाधीश जांगिड ने निवेशको को बताया कि ग्राम बगवाज में 6.8 हेक्टयर भूमि का आवंटन कर डीपीआर तैयार की जा रही है, इसके उपरांत विभिन्न साईज के प्लॉट विकसित कर नियमानुसार आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ग्राम पच्चीपुरा में भी 10 हेक्टयर भूमि का आंवटन किया गया है, दोनों औद्योगिक क्षेत्रों को एलयूएन द्वारा विकसित किया जाएगा।

बैठक के दौरान निवेशको एवं उद्यमियों को औद्योगिक क्षेत्रों में भू-आवंटन की प्रक्रिया, अधिकार एवं शुल्क आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में विकसित की जाने वाली सुविधाओं, भूमि के उपयोग, प्रीमियम सहित जिला स्तरीय निवेश प्रोत्साहन समिति के कार्यो तथा निवेशकों को दी जाने वाली सुविधाओं आदि के बारे में प्रस्तुतीकरण कर जानकारी प्रदान की गई। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों ग्वालियर में आयोजित रीजनल इन्डस्ट्री कॉनक्लेव के दौरान 11 निवेशकों द्वारा श्योपुर में उद्योग स्थापित करने के लिए रूचि दिखाते हुए रजिस्ट्रेशन किए गए थे।

बैठक में मध्यप्रदेश इंडस्ट्री डवलपमेंट कॉरर्पोरेशन के कार्यपालन यंत्री सीपी उपाध्याय ने बताया कि श्योपुर जिले के वीरपुर तहसील अंतर्गत रघुनाथपुर एवं भमपुरा में इंडस्ट्री एरिया डवलपमेंट के लिए भूमि आवंटन के लिए प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि रघुनाथपुर में 411.525 हेक्टयर एवं भमपुरा में 280.419 हेक्टयर भूमि आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है। बैठक में डीएफओ सीएस चौहान, अतिरिक्त जिलाधीश एवं निवेश प्रोत्साहन केन्द्र के नोडल अधिकारी डॉ. एके रोहतगी, महाप्रबंधक विद्युत वितरण कंपनी आरके सक्सैना, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से शुभम अग्निहोत्री एवं नवल किशोर, एमपीआईडीसी के कार्यपालन यंत्री सीपी उपाध्याय, सीएमओ सतीश मटसेनिया, माइनिंग इंस्पेक्टर अभिषेक पटले, एलडीएम सहित जिले के उद्योगो से जुडे प्रतिनिधि एवं रीजनल इन्डस्ट्री कॉनक्लेव ग्वालियर के दौरान श्योपुर में उद्योग स्थापित करने हेतु पंजीयन कराने वाले निवेशक उपस्थित थे। इसके अलावा एमपीआईडीसी के कार्यकारी निर्देशक प्रतुल सिन्हा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी वर्चुअली माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top