Uttar Pradesh

जिलाधिकारी ने की ‘निवेश मित्र पोर्टल’ की समीक्षा

फोटो

बाराबंकी, 05 मई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ‘निवेश मित्र पोर्टल’ पर प्राप्त हुए आवेदनों के निस्तारण की समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि निवेशकों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो और जनपद में उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा मिले। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि देरी अथवा लापरवाही पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। जिसका उद्देश्य पारदर्शी, त्वरित और एकीकृत सेवाएं प्रदान कर निवेश को बढ़ावा देना है। जनपद में इस प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन से औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।

बैठक में विभागवार लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की गई जिसमें कुल 08 आवेदन विभिन्न विभागों के समय उपरांत लम्बित पाए गए। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि वे पोर्टल पर नियमित लॉगइन करें और निवेशकों से संवाद बनाए रखें। जिससे प्रदेश स्तर से इन्वेस्ट यूपी द्वारा जारी होने वाली रैंकिंग में जनपद को उत्तम स्थान प्राप्त हो सके। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जनपद में इस माह निवेश मित्र पोर्टल पर कुल 285 आवेदनों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग, विद्युत विभाग, सहायक श्रम आयुक्त, नगर निकाय, जिला पंचायत तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top