Uttar Pradesh

पीएम आगमन को लेकर जिलाधिकारी ने भूमिगत मेट्रो स्टेशन का लिया जायजा

निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह

कानपुर, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जनपद में 24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित दौरा है। जिसे लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। पीएम मोदी प्रदेश को 200 से 250 विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण कर सकते हैं। इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कानपुर मेट्रो स्टेशन का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

नेयवेली पावर प्लांट घाटमपुर और नवनिर्मित पनकी पावर हाउस लोकल का भी लाेकार्पण पीएम द्वारा किया जा सकता है। बताते चलें कि इन दोनों ही पावर प्लांट में बिजली उत्पादन का कार्य शुरू हो चुका है। जिसके जरिए प्रदेश ही नहीं बल्कि केंद्रीय ग्रिड को भी बिजली दी जा रही है।

इसके साथ ही कानपुर मेट्रो फेस दो के अंतर्गत चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक बने पांच भूमिगत रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण भी पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा। इससे पहले कानपुर आईआईटी से मोतीझील तक नौ किलोमीटर लम्बे एलिवेटेड सेक्शन का भी पीएम मोदी ने लोकार्पण और मेट्रो में बैठकर सफर किया था।

इसके साथ ही पीएम एक विशाल जनसभा को भी सबोधित करेंगे। जिसे लेकर प्रशासन, पुलिस प्रशासन और पार्टी से जुड़े पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। हालांकि अभी यह सब प्रस्तावित है। पीएमओ से इन सभी कार्यक्रमों को हरी झंडी मिलने के साथ ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top