Uttar Pradesh

नमोघाट पर जिलाधिकारी ने काशी तमिल संगमम -3 की तैयारियों का लिया जायजा

204b44e1bdbe02cc55d51c425f68d5cf_338889874.jpg

—पंडाल,स्टेज,सेफ हाउस,फ़ूड कोर्ट,हैंडीक्राफ्ट सहित अन्य लगने वाले स्टालों की ली जानकारी

वाराणसी,11 फरवरी (Udaipur Kiran) । काशी तमिल संगमम के तीसरे संस्करण की प्रशासनिक तैयारियां चल रही है। बुधवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम,एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव के साथ नमोघाट पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने घाट पर पंडाल लगा रहे ठेकेदार के साथ कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने पंडाल,स्टेज,सेफ हाउस,फ़ूड कोर्ट,हैंडीक्राफ्ट सहित अन्य लगने वाले स्टाल,वीआईपी को ठहरने के लिए एक ग्रीन रूम,मोबाइल टॉयलेट,फैसिलिटेशन व्यवस्था,डायस प्लान और अतिथियों को दिए जाने वाले अंगवस्त्रम व मोमेंटों आदि के विषयों पर अफसरों के साथ विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर लिया जाए। इसके पहले मंगलवार शाम को नमोघाट पर ही काशी तमिल संगमम् क्विज शो का आयोजन किया गया। क्विज शो ओपन राउंड के आधार पर किया गया। जिसमें काशी भ्रमण पर आए दर्शनार्थी,आम नागरिक,शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। क्विज शो काशी तथा तमिल क्षेत्र के सांस्कृतिक,ऐतिहासिक, पौराणिक,विकास,आध्यात्मिक विषयों पर आधारित रही। शो में प्रत्येक प्रश्न के सही जवाब देने के लिए विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । शो का संचालन क्विज शो एक्सपर्ट निर्मल जोशी ने किया ।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top