Uttar Pradesh

वाराणसी में ऋण आवेदनों की स्थिति जानने जिलाधिकारी पहुंचे बैंक शाखा

जिलाधिकारी बैंक शाखा में

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत पत्रावलियों का किया अवलोकन,प्रगति की ली जानकारी

वाराणसी, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने गुरुवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत लंबित ऋण आवेदनों की स्थिति को जानने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा, लेढ़ूपुर शाखा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शाखा प्रबंधक से लंबित आवेदनों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

शाखा प्रबंधक ने बताया कि अब तक 09 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें से 2 आवेदन ऋण वितरण के लिए लंबित हैं। इनका वितरण 21 अप्रैल को किया जाएगा। शेष स्वीकृत लेकिन वितरण के लिए लंबित आवेदनों की प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर पूरी कर ली जाएगी।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कुछ ऋण पत्रावलियों का अवलोकन भी किया और शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया कि योजना अंतर्गत ऋण स्वीकृति व वितरण के लिए कॉमन चेकलिस्ट तैयार की जाए। इससे सभी बैंक शाखाएं एक समान प्रक्रिया के तहत आवेदकों से अभिलेख प्राप्त कर सकेंगी, जिससे कार्य में सरलता और पारदर्शिता आएगी।

उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि योजना के अंतर्गत स्वीकृति के लिए लंबित सभी आवेदनों का विवरण गूगल शीट के माध्यम से साझा किया जाए। इस शीट को सभी बैंक शाखाओं और आवेदकों के साथ साझा किया जाए, जिसमें वे अपनी टिप्पणी भी दर्ज कर सकें। इस गूगल शीट में डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट), कोटेशन, उद्यम रजिस्ट्रेशन,यदि लागू हो तो रेट एग्रीमेंट एवं अन्य बिंदु का कॉलम बना कर शाखा से आवेदन वार टिप्पणी प्राप्त कर लिया जाए। इस प्रक्रिया से रियल टाइम अनुश्रवण संभव होगा और बैंक शाखाओं द्वारा इंगित की गई कमियों को दूर कर समयबद्ध तरीके से ऋण वितरण की प्रगति सुनिश्चित की जा सकेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top