Uttar Pradesh

स्कूली बच्ची की मौत मामले  में जिलाधिकारी ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश 

मासूम

जालौन, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ते वक्त एक मासूम बस की चपेट में आ गई थी। इस दौरान ड्राइवर ने बस को बैक किया और पिछला पहिए के नीचे दबकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने मंगलवार काे मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र का हैं, जहां पर सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ और स्कूली बस की चपेट में आकर सात साल की मासूम राधिका की मौत हो गई। मासूम की मौत से वहां पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों को सूचना मिली तो वह बदहवास हो गए। इस पूरे मामले में बस चालक की लापरवाही सामने आ रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराते हुए धारा में इजाफा किया है और गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाने के साथ जांच शुरू कर दी।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top