Uttar Pradesh

वक्फ संपत्तियों की सूचना शासन को समय से उपलब्ध कराएं अधिकारी : जिलाधिकारी

मिटिंग लेते हुए डीएम

बिजनौर ,16 जनवरी ( हि.स.) | जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वक़्फ़ संपत्तियों से संबंधित शासन द्वारा उपलब्ध फार्मेट पर तत्काल वांछित सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें। उन्होंने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत राजस्व प्राप्ति के कार्यों में प्राप्त रैंकिंग के अनुसार प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि राजस्व वसूली के कार्यों में शिथिलता न बरतें व लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत राजस्व वसूली का कार्य करना सुनिश्चित करेें। जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली मे पुराने वादों के निस्तारण की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये साथ ही उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि एक वर्ष पुराने वादों के निस्तारण के कार्य में भी तेजी लाना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी आज शाम कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में राजस्व कार्यों से संबंधित बैठक में प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने निर्देश दिए कि अनावश्यक रूप से कोई भी वाद लंबित न रहने पाए। उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों को वादों के निस्तारण में विशेष ध्यान देकर दायरे के सापेक्ष वादों के निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने धारा 34 एवं 24 के लंबित प्रकरणों पर निर्देश दिए कि निर्धारित समयावधि में सभी प्रकरणों को निस्तारित करें ताकि न्यायालयों में अनावश्यक बोझ से मुक्ति प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पट्टों के निस्तारण के कार्य में भी तेजी लाएं और पात्र लोगों को इनका आवंटन करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह, न्यायिक श्रीमती वान्या सिंह, सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top