Uttrakhand

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं,33 का मौके पर निस्तारण

जिलाधिकारी ने लगाया जनता दरबार

हरिद्वार, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव दूधला दयालवाला में शुक्रवार को चौपाल लगाई। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई और 33 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया।

दुधला दयाल वाला ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टाटवाला में लगे जनता दरबार में जमीन कब्जा मुक्त कराने, राशन कार्ड बनवाये जाने, सड़क मरम्मत व पेंशन आदि से संबंधित शिकायतें और मांग प्राप्त हुई। जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी ने सार्वजनिक हित की समस्याओं जैसे बाढ़ से आने वाले पानी कोज रोकने,गांव में मार्ग निर्माण करने,वृद्धावस्था और अन्य सामाजिक पेंशन पात्र व्यक्तियों को दिलाने,गांव में वन्यजीवों की रोकथाम जैसे अनेक विषयों पर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे,प्रभागीय वनाधिकरी वैभव कुमार सिंह, परियोजना निदेशक केएन तिवारी,खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश सहित जनपद के सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top