देहरादून, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनसुनवाई हुई। जनसुनवाई में कुल 119 शिकायत आईं। जनसुनवाई में अधिकतर शिकायत भूमि विवाद, अतिक्रमण, आपसी विवाद, भरण-पोषण, जल संस्थान, बिजली, पानी, आपदा, जलभराव एवं वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतें आईं।
जनसुनवाई में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं राजस्व विभाग को कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नाले की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों पर मौका मुआयना कर अतिक्रमण को ध्वस्त किए जाने के निर्देश दिए। जमनपुर गांव निवासी किसान की पानी से लबालब खेत से पानी निकलवाने की मांग पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी विकास नगर को कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं सुंदरवाला तपोवन में पहाड़ों से पानी के साथ मलबा आ रहा है जो घरों में घूस रहा है, शिकायत पर नगर निगम को कार्रवाई के निर्देश दिए। ईस्ट हॉपटाउन मौजा सुद्धोवाला झाजरा में दाखिल खारिज रोक की शिकायत पर उप जिलाधिकारी विकास नगर को प्रकरण को दिखवाने के निर्देश दिए। भूमि पर अवैध कब्जा संबंधी कई शिकायतें आईं, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर मुख्य आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन, उप जिलाधिकारी सदर हरि गिरि, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत राकेश कुमार, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक अंजली रावत, प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी हेमलता गौड़ आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह