Uttar Pradesh

जिलाधिकारी ने किया चलो कुंभ की ओर अभियान का शुभारंभ

जिलाधिकारी निमंत्रण प

मथुरा, 30 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । संत, आचार्य एवं बृजवासियों ने प्रखर हिंदूवादी नेता शर्मा फलाहारी के आव्हान पर सोमवार दोपहर चलो कुंभ की ओर अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा किया गया। संपूर्ण ब्रज से जनमानस पवित्र महाकुंभ में भाग लेकर पुण्य का भागी बने इसके लिए चलो कुंभ की ओर 10 दिवसीय महा अभियान चलाया गया है। यह अभियान सभी जनसंगठनों, समाजसेवियों एवं सनातन धर्मावलंबी, संतों के मध्य पहुंचेंगे। इस अवसर पर स्वामी ज्ञान सागर जी महाराज एवं हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि संपूर्ण विश्व जनता एवं मानता है कि महाकुंभ विश्व का सर्वाधिक विशाल पर्व है, सरकार द्वारा महापर्व की व्यवस्थाओं को दिव्य एवं अलौकिक बनाया गया है। कुंभ महापर्व पर जाकर प्रत्येक सनातनी इस महा कुंभ में पहुंचे, इसलिए यह महा अभियान संपूर्ण व्रत क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास जन जागरण के तहत चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने महा अभियान की प्रशंसा करते हुए निमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया। महा अभियान के संयोजक पं. राजेश पाठक, राष्ट्रीय सचिव जय राम शर्मा, महानगर अध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह, ब्रह्मचारी सोनू कुमार शास्त्री, प्रदेश मीडिया प्रभारी रिचा शर्मा ने कहा कि कुंभ महापर्व वैदिक सनातन संस्कृति को जानने वाला पर्व है, इसलिए प्रत्येक हिंदू परिवार नई पीढ़ी को कुंभ में ले जाकर अपनी वैदिक संस्कृति से रूबरू कराए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महानगर महामंत्री राहुल गौतम, डाॅ. जमुना शर्मा जिला अध्यक्ष गुंजन शर्मा, मनोज सिंह, विश्व हिंदू परिषद नेता जयराम शर्मा,ठाकुर सूरजमल, हरिओम वर्मा, राजेश कृष्ण शास्त्री, कन्हैया कौशिक आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) /महेश

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top