वाराणसी,02 अगस्त (Udaipur Kiran) । कचहरी जिला मुख्यालय के समीप स्थित हनुमान मंदिर के पास जलभराव समस्या की शिकायत पर शुक्रवार अपरान्ह में मौके पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम पहुंचे। अधिवक्ताओं के लिखित शिकायत पर जिलाधिकारी ने मौका मुआयना किया।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद सीवर लाइन को ठीक कराने और नालियों की साफ सफाई के लिए जल कल तथा फर्श की इंटरलॉकिंग के लिए नगर निगम को निर्देशित किया। अधिकारियों से दूरभाष से सम्पर्क कर रजिस्ट्री ऑफिस से जिला पंचायत तक के सीवर लाइन को ठीक कराने और कचहरी की नालियों की प्रॉपर साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित अधिवक्ताओं से कचहरी में बन रहे कैंटीन और टीन शेड के प्रगति की भी जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में सुनी जनसमस्याएं
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जन सामान्य की शिकायतों को सुना। संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा