वाराणसी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने शुक्रवार को गिरजाघर चौराहे के समीप रोप-वे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था, जलकल, वाराणसी विकास प्राधिकरण और पुलिस विभाग के आधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए एसीपी और संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने जलकल विभाग और बिजली विभाग को निर्देश दिया कि सावन शुरू होने से पहले रोपवे कॉरिडोर के भीतर मौजूदा यूटिलिटीज को स्थानांतरित कर दिया जाए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि त्यौहार के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने वीडीए को टावर टी 23 और टी 25 के निर्माण के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने के लिए भी कहा, ताकि रोप-वे निर्माण कार्य बिना किसी देरी के पूरा किया जा सके।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / पवन कुमार श्रीवास्तव