Uttar Pradesh

जिलाधिकारी ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण, दिए निर्देश

Photo

बाराबंकी, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । शीतलहर से बचाव हेतु जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने तहसील नवाबगंज के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर अलाव एवं स्थाई रैन बसेरों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, लेबर अड्डों एवं चिकित्सालय के आस पास निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, राजस्व और नगर पालिका टीम भी रही।

जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के मौसम में रात के दौरान विशेषकर बेघर, मजदूर और दूर दराज के इलाकों से आए हुए यात्रियों के लिए अलाव और रैन बसेरे जीवन रक्षक साबित होते हैं। शासन का यह प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण प्रभावित न हो और जरूरतमंदों को तुरंत राहत मिले। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अलाव की स्थिति रैन बसेरे की साफ सफाई और वहां उपलब्ध सुविधाओं को परखा। इसके साथ ही शौचालय, बिस्तर, आगंतुक रजिस्टर इत्यादि सुविधाओं को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के दृष्टिगत कोई भी व्यक्ति सड़क किनारे या खुले आसमान के नीचे न सोए, रैन बसेरे का आश्रय लें। वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। रैन बसेरा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर रुके लोगों से बातचीत की तथा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन-सामान्य को शीतलहर से बचाव के हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। पर्याप्त संख्या में स्थाई रैन बसेरों को बनवाया गया है। साथ ही शीतलहर से बचाव के लिये अलाव भी जिले भर में जलवाए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top