Uttar Pradesh

जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र एवं बाढ़ चौकी सरैया का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी  बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी,15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी एस.राजलिंगम और अपर पुलिस कमिश्नर एस.चिनप्पा ने रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र और बाढ़ चौकी,बाढ़ राहत शिविर प्राथमिक विद्यालय सरैया का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी और अपर पुलिस कमिश्नर सबसे पहले नमो घाट से एनडीआरएफ रेस्क्यू विशेष नौका पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चंदन शहीद पहुंचे। यहां प्रभावित क्षेत्र को देखने के बाद विशेष नौका से सराय मोहना,राजघाट भदऊ चुंगी,कोनिया,विजयीपुरा पाइपलाइन पुल,कपिलधारा पुल,खजुरी कोनिया,कोनिया ताड़ीखाना,मंगराहा वीरबाबा मंदिर,मौर्या बस्ती,सरैया रेलवे पुल,जलालीपूरा होते हुए पुराने पुल तक भ्रमण किया। इन इलाकों में संबंधित अधिकारियों को बाढ़ से राहत और बचाव की आवश्यक करवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लोगों के राहत और बचाव,साफ सफाई सहित अन्य कार्यों के लिए प्रशासनिक,एनडीआरएफ,नगर निगम और जल पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।

इसके बाद जिलाधिकारी ने बाढ़ चौकी, बाढ़ राहत शिविर प्राथमिक विद्यालय सरैया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवार के लोगों से बातचीत की और नायब तहसीलदार को कम्युनिटी किचन,शौचालय,शुद्ध पेयजल,मेन्यू के अनुसार भोजन,पर्याप्त टेंट की व्यवस्था,मौके पर डॉक्टर की उपलब्धता,विद्युत सेफ्टी,बेहतर साफ सफाई के प्रबंध करने के निर्देश दिए। इस मौके पर नायब तहसीलदार,जोनल,संबंधित थानों के प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top