जौनपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सीडीओ, एडीएम डीडीओ ,सीआरओ व अन्य अधिकारियों ने गुरुवार को जिले के उप संभागीय परिवहन विभाग, नगर पालिका परिषद, सदर तहसील, डूडा आफिस ,सीएमओ सहित तमाम सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया।
साथ ही वहां पर मौजूद लोगों से सरकारी कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्य के बारे में जिलाधिकारी ने फीडबैक प्राप्त किया। अचानक इस कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप बच गया। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद के दो कर्मचारियों को कार्य मे लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँडेड ने बताया कि आज वह स्वयं और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को लगाकर ऐसे विभाग जहां ज्यादा लोग आते हैं, जो वेलफेयर डिपार्मेंट हैं, निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने पारदर्शी व्यवस्था बनाने के लिए निर्देश दिए हैं कि कहीं किसी कार्यालय में किसी सरकारी कर्मचारियों द्वारा किसी से काम के बदले में पैसे तो नहीं लिए जा रहे हैं। कहीं भ्रष्टाचार न हो। लोग काम के लिए पैसे न मांग रहे हों, इसको देखने के लिए आज हम सभी लोग निकले थे।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला