Uttar Pradesh

जिलाधिकारी ने विद्या शक्ति प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन

जिलाधिकारी विद्या शक्ति प्रोजेक्ट का उदघाटन करते हुए: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने शुक्रवार को शिवपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विद्या शक्ति प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस प्रोजेक्ट के जरिए बच्चों को डिजिटल स्मार्ट क्लास के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी।

उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों के साथ बैठकर चल रहे ऑनलाइन क्लास को देखा और उनसे पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चों को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए डिजिटल स्मार्ट क्लास सराहनीय पहल है। जब सरकारी और प्राइवेट स्कूल की तुलना होती है तो ऐसी सुविधाओं में गैप पाया जाता है। इन बिंदुओं पर ध्यान रख स्मार्ट क्लास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि सभी सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था हो, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़े और सरकारी स्कूल के बच्चे भी बेहतर गणित व विज्ञान की शिक्षा प्राप्त कर अधिक प्रतिस्पर्धी बन सके। उन्होंने बताया कि यह टेक्नोलॉजी आईआईटी मद्रास ने बनाई है। ऐसे विद्यालयों को सरकार द्वारा निपुण विद्यालय घोषित किया जाता हैं।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने विद्या शक्ति के तहत बेहतर कार्य करने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों और कोऑर्डिनेटरों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित भी किया। साथ ही पाँचवी कक्षा से छठी कक्षा में प्रवेश करने वाले बच्चों को पढ़ने लिखने की स्टेशनरी प्रदान किया।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top