शाहजहांपुर, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने 31 अक्टूबर तक चलाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का मंगलवार को उद्घाटन किया और कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक और सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी संचारी रोगों जैसे-डेंगू, मलेरिया, फाईलेरिया, दिमागी बुखार, कालाजार व टीबी आदि पर एक साथ प्रहार कर इन रोगों को दूर भगाना है। अगर घर के आसपास पानी इकट्ठा है, तो उसकी निकासी कराएं। नालियों को साफ रखें ताकि जल बहाव होता रहे। बीमारी से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी के प्रयोग, रुके हुए पानी के गड्ढों में मिट्टी अथवा सप्ताहिक एंटी लारवा, डीजल व मिट्टी के तेल का छिड़काव करे ताकि मच्छरों का खात्मा हो। बुखार से पीड़ित होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं।
जिलाधिकारी ने दिमागी बुखार, डेंगू, मलेरिया, फाईलेरिया, कालाजार, चिकनगुनिया व टीबी जैसे संचारी रोगों से सुरक्षित रहने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा