Bihar

76वें गणतंत्र दिवस पर शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम में जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण

76वें गणतंत्र दिवस पर शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम में जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण

किशनगंज,26जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय स्थित शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी विशाल राज ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में परेड कमांडो द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया, जिसमें उपस्थित दर्शकों को देशभक्ति के जज्बे से भर दिया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों और संस्थानों द्वारा सांस्कृतिक झांकियां निकाली गईं, जिन्होंने भारत की विविधता और विकास यात्रा को दर्शाया।जिलाधिकारी ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त, परेड प्रदर्शन और झांकियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में स्थानीय अधिकारियों, स्कूलों के बच्चों, शिक्षक-शिक्षिकाओं और बड़ी संख्या में दर्शकों ने भाग लिया। गणतंत्र दिवस के इस भव्य आयोजन ने पूरे जिले में उत्साह और देशभक्ति का माहौल उत्पन्न किया।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top